Last updated :- 13 days ago
How to fix 500 internal index issue on blogger in hindi
इस Table of content के जरीये आप जिस topic पर जाना चाहते हैं उस पर click करके सिधे उस topic पर पहुच सकते हैंTable of content (toc)(alert-success)
About
दोस्तों हम ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बनाकर उसकी पोस्ट को गूगल पर इंडेक्स करवाते हैं और गूगल में इंडेक्स करने के लिए हम search console पर पोस्ट की लिंक को सबमिट करते हैं
कई बार तो पोस्ट suceesfull सबमिट हो जाती है और गूगल पर इंडेक्स हो जाती है पर कई बार इसमें कुछ error जाते हैं उन्ही में से एक का नाम है 5xx server error.
तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि किस तरह है हम अपने ब्लॉगर पर इस error को ठीक कर सकते हैं। तो चलिए पहले थोड़ा जान लेते हैं कि यह 5xx error है क्या और यह किन कारणों से आता है?
What is 5xx error on blogger in Hindi
ब्लॉगर में 5xx error क्या है?
What is 5xx error in blogger.
दोस्तों यह normal सा error है कोई बहुत बड़ी बात नहीं है इसलिए पहले तो चिंता छोड़ दो।
यह error एक साधारण सा error है जो कि अपने द्वारा की गई कुछ गलतियों की वजह से आता है और हम इन गलतियों को सुधार कर बहुत आसानी से इस 5xx error को ठीक कर सकते हैं
तो चलिए जल्दी से देख लेते हैं कि इस error को fix कैसे करें।
blogger में 5xx error को ठीक कैसे करें?
आ(caps)प निचे दिए गए steps को follow करके आराम से अपनी website से 5xx index error को fix कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको search console में जाना है और वहां covrage option में जाना है। (आप निचे screenshot में देख सकते हैं।)
2. अब आपको server error (5xx) पर टेप करना है।
उसके बाद आप removals के ऑप्शन पर जाए। और New request पर click करें।
और उस copy की गई link को यहां paste कर दो और Next पर click करके लिंक को कुछ समय के लिए remove करे दे ।
अ(caps)ब आपको blogger.com पर जाना है और मैनू पर क्लिक करके crawlers and indexing पर जाएं।और custom robots.TXT और custom robots header tags को enable कर दें।
अब आपको अपनी Robots.txt फाइल को अपडेट करना होगा क्योंकि Friends यह error अपनी robots.txt फाइल के वजह से भी हो सकता है इस लिए आपको अपनी वेबसाइट में robots.txt फाइल को सही behaviour से डालना होता है अगर यह फाइल गलत तरीके से आपकी वेबसाइट में डाली हुई है तो आपको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आप इस फाइल को सही से डालें।
User-agent: *
Disallow: /search Allow: / Sitemap: https://your website.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
Note:- ध्यान रहे जहां मैने yourwebsite.com लिखा है वहां आपको अपनी वेबसाइट का url लिखना है।
आप निचे screenshot में देख सकते हैं।
=》अब आपको custom robots header tags मे जाकर नीचे दिए गए steps को follow करना है:-
1. custom robots tags for posts and pages पर जाना है और "all" and "nodp" को enable कर देना है। और save पर click कर देना है।
2. अब custom robots tags for home page पर जाना है और "all" and "nodp" को enable कर देना है और save पर क्लिक कर देना है।
Post details
Title:- ब्लॉगर में 5XX SERVER ERROR कैसे ठीक करें?
Topic:- FIX ERROR.
Tags:- internet, blogging, blogger, website, knowledge,etc.
Writer:- LTG OWNER
Post credit:- LTG STAR
Language:- हिंदी,ENGLISH
Length:- 500+ words










Nice post
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएं